सिमडेगा. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने शनिवार को बोलबा के समसेरा में हुए लूटपाट व डकैती की घटना में घायल तीनों पुरोहितों से मिलने बिशप हाउस पहुंचे. विधायक ने तीनों पुरोहितों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. विधायक ने पीड़ित पुरोहितों को ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय दिलाया जायेगा. विधायक ने घटना की जानकारी लेने के बाद सिमडेगा एसपी से फोन पर बात की और अब तक की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी अपराधियों को शीघ्र चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाये. विधायक ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि चर्च परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इधर, जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी घायल पुरोहितों से मुलाकात कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मौके पर उपप्रमुख सिलबेस्टर बाघवार, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, समाजसेवी संजय तिर्की आदि मौजूद थे.
पांच बाइक चालकों का कटा चालान
कोलेबिरा. कोलेबिरा जुरकेला मोड़ के समीप पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले पांच बाइक चालकों का चालान काटा गया. थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह के निर्देश पर एएसआइ इंद्रजीत समद और एएसआइ कौशल किशोर सिंह ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के कागजात, डिक्की, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गयी. एएसआइ इंद्रजीत समद ने बताया कि टेंपो में चालकों को अगली सीट पर महिलाओं को नही बैठाने की हिदायत दी गयी. पकड़े जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. उन्होंने कहा दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर ही गाड़ी चलायें व चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगा कर गाड़ी चलायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है