24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटन स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगायें : डीसी

शंख नदी छठ घाट व केलाघाघ डैम का लिया जायजा

सिमडेगा. जिले में लगातार हुई बारिश से नदियों और डैम का जलस्तर बढ़ गया है. इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त कंचन सिंह व अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र ने शंख नदी छठघाट और केलाघाघ डैम का जायजा लिया. लगातार हो रही बारिश से केलाघाघ डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. डैम के सभी फाटक ओवर फ्लो कर रहे हैं. डैम संचालक द्वारा फाटक खोले जा रहे हैं. वहीं दानगद्दी के पास स्थित शंख नदी भी उफान पर है. नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. उपायुक्त ने सभी स्थल पर प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोग जलस्तर के करीब न जायें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यटन स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाये जायें और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की जाये. उपायुक्त ने शंख नदी छठघाट पर पर्यटन एवं खेल विभाग द्वारा चेंजिंग रूम, शौचालय, पेयजल के लिए जलमीनार समेत अन्य प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी ली और खेल पदाधिकारी को संबंधित कार्यों के जल्द क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिये. उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और उफनती नदियों तथा डैम के पास अनावश्यक रूप से न जायें. प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी मो इम्तियाज समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel