कोलेबिरा. प्रखंड की रैसिया पंचायत के श्रीकोंडेकेरा गांव की सबसे बड़ी समस्या पानी की है. गांव में हर घर नल जल योजना के तहत लगायी गयी चार जलमीनार बेकार पड़ी है. यह योजना श्रीकोंडेकेरा में लूट-खसोट व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है. गांव में चार जगहों पर सोलर संचालित जलमीनार एक वर्ष पूर्व लगायी गयी. लेकिन सभी जलमीनार बेकार हो गयी. लोगों को जलमीनार से एक बाल्टी पानी नसीब नहीं हो रहा है. गांव के सुभाष कोष्टा, राम लखन साहू, कृष्णा साहू व भीम सिंह के घर के पास सोलर संचालित जलमीनार ठेकेदार द्वारा लगायी गयी है. लोगों के घरों तक नल का कनेक्शन दिया गया, किंतु घरों में आज तक पानी नहीं पहुंचा. ग्रामीण इस तपती गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. गांव के प्रीतम साहू का कहना है कि ठेकेदार द्वारा जहां-तहां बोरिंग कर जलमीनार खड़ी कर दी गयी. जिस बोरिंग में पानी निकला ही नहीं, उस बोरिंग में भी जलमीनार लगा दी गयी. भीम सिंह का कहना है कि उनके घर के समीप सोलर संचालित जलमीनार लगी है. जिस जगह ठेकेदार ने बोरिंग करायी है, वहां पर पानी काफी कम मात्रा में मिला है. किंतु उसी में ठेकेदार ने मशीन लगा दी है, जिससे लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. पंकज साहू का कहना है गांव में चार जगहों सोलर संचालित जलमीनार लगायी गयी, किंतु कहीं भी पानी नहीं मिला. ग्रामीणों के मना करने के बाद भी ठेकेदार ने बिना पानी वाली बोरिंग में जलमीनार लगा दी गयी. हेमंत साहू का कहना है उनके घर तक नल व पाइप लाइन लगायी गयी है, किंतु घर में पानी नहीं पहुंचा. विमला देवी, परमेश्वर साहू, विनोद सिंह का कहना है कि सरकार ग्रामीणों के लिए यह योजना लायी, ताकि ग्रामीणों को लाभ मिल सके. किंतु ठेकेदार व अधिकारी की मिलीभगत से उक्त योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. गांव के ही सूरज बड़ाइक, पंकज साहू, राजेंद्र राम, सरिता देवी, रणजीत राम, वनहरि सिंह, सुमन साहू, आमोद साहू, अरविंद कुमार आदि लोगों ने हर-घर नल जल योजना के तहत गांव में लगी सोलर संचालित जलमीनार की जांच की मांग जिले के उपायुक्त से की है. लोगों ने कहा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. प्रखंड के पदाधिकारी भी मौन धारण किये हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत की मुखिया व स्थानीय विधायक से भी मामले की शिकायत की गयी, किंतु कोई पहल नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है