सिमडेगा. पाकरटांड़ मुख्य पथ स्थित मधुवन के पास सड़क के बीचों बीच 48 घंटे से बिजली तार के गिरे रहने की सूचना पर विधायक भूषण बाड़ा देर रात गांव पहुंचे. साथ ही जल्द क्षतिग्रस्त बिजली तार को ठीक कराने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर गिरे बिजली तार को 48 घंटे के बाद भी दुरुस्त नहीं किया जाना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है. कहा कि पास्का जैसे पर्व में भी बिजली न रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने व केरसई व कुरडेग प्रखंड समेत अन्य सभी स्थानों में बदहाल बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए बिजली व्यवस्था सुचारू करने का निर्देश दिया.
अल-फलाह सोसाइटी ने रक्त उपलब्ध कराया
सिमडेगा. अल-फलाह सोसाइटी ब्लड डोनर ग्रुप ने एक जरूरतमंद महिला को तीन यूनिट रक्त उपलब्ध कराया. कुरडेग प्रखंड के खिंडा निवासी उक्त महिला को प्रसव के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया गया था. जिसे अल-फलाह सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराया गया. मरीज की हालत अच्छी नहीं थी. डाॅक्टरों की टीम ने बच्चे व मां को बचाने में का प्रयास किया. ऑपरेशन द्वारा बच्चे की मां को बचाने में चिकित्सक कामयाब रहे, किंतु बच्चे को नहीं बचाया जा सका. चिकित्सकों की टीम में डाॅक्टर शिवा, डाॅक्टर पी केशव, डाॅक्टर अरुण कुमार पासवान शामिल थे. ऑपरेशन प्रक्रिया में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान एवं अल-फलाह सोसाइटी ब्लड डोनर ग्रुप के अध्यक्ष खुबैब शाहिद का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है