सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिले में इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या, परीक्षा परिणाम और जिले की रैंकिंग की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची शीघ्र उपलब्ध करायें. साथ ही बोर्ड परीक्षा में जिले के शीर्ष 10 विद्यार्थियों का चयन कर सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कही. उपायुक्त ने जिले में बच्चों के ड्रॉपआउट दर की जानकारी लते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. बैठक में पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा की गयी और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व समय पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मिथलेश, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुन्नी कुमारी तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है