23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियुक्ति के लिए मेधा सूची बनाने का दिया निर्देश

नियुक्ति के लिए मेधा सूची बनाने का दिया निर्देश

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में लघु कालीन संविदा आधारित नियुक्ति के लिए चयन समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि विद्यालय में कुल 15 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. इसके आलोक में 204 आवेदन प्राप्त हुए हैं. बैठक में मेधा सूची तैयार करने के लिए अंक निर्धारण से संबंधित मानदंडों पर विस्तार से चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाये. कहा कि आवेदनों की गहन समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से मेधा सूची तैयार कर चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरी करें. मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुंदर मोहन सामद, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश केरकेट्टा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

मोहम्मद रफी नाइट का आयोजन 31 को

सिमडेगा. जिला सांस्कृतिक समिति द्वारा 31 जुलाई को नगर भवन में शाम सात बजे से मोहम्मद रफी नाइट का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में रांची व राउरकेला के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. इसको लेकर जिला सांस्कृतिक समिति का पुनर्गठन किया गया. समिति में संरक्षक के पद में सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक सिमडेगा भूषण बाड़ा, विधायक कोलेबिरा नमन विक्सल कोंगाड़ी, विधायक तोरपा सुदीप गुड़िया के अलावा उपायुक्त और एसपी को मनोनीत किया गया है. पदेन अध्यक्ष उपविकास आयुक्त , कार्यकारी अध्यक्ष जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी (सड़क सुरक्षा समिति), सिमडेगा, उपाध्यक्ष पद के लिए अजय अखौरी, मनोज सिन्हा मनु और जाफर खान मनोनीत किये गये हैं. संयोजक नरेंद्र अग्रवाल, सचिव रविकांत साहू, संगठन सचिव जगदीश बड़ाइक, उप सचिव काशीलाल नायक और संजय मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष पद पर मोतीलाल अग्रवाल मनोनीत किये गये. पीआरओ शहजादा प्रिंस को बनाया गया है. कार्यकारणी समिति सदस्य डॉ सत्यानंद, अफजल इमाम , विकास साहू, सत्यव्रत ठाकुर, जगन्नाथ राम ,लालधन नायक और बनफूल नायक बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel