सिमडेगा. इंटक नेता दिलीप तिर्की ने पाकरटांड़ प्रखंड के क्रूसकेला पंचायत के तिलैयाटांड़ गांव दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क की कमी है, जिससे आने-जाने में परेशानी होती है. विशेष कर बरसात में स्थिति और दयनीय हो जाती है. सड़क पर कीचड़ होने के कारण कोई भी गाड़ी गांव तक नहीं पहुंचती है. कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग की गयी. लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जल-नल योजना का भी लाभ भी अब तक नहीं मिला है, जिससे लोगों को पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. कोबांग डैम से गांव तक पाइप लाइन बिछायी गयी है और उसमें प्लास्टिक की पाइप घरों तक पहुंचाया गया है. वह भी जगह-जगह टूट गयी है. समस्याएं सुनने के बाद दिलीप तिर्की ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को संबंधित विभाग और अधिकारियों के समक्ष उठायेंगे और जल्द समाधान का प्रयास करेंगे. मौके पर महेंद्र सिंह, दुतिया सिंह, दिनेश बिनझिया, बसंत सिंह, इंद्रजीत सिंह, रोपना किसान, अनीता देवी, जीत पाल मोदी, कौशल्या देवी, ललिता देवी, ललित कुमार सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है