सिमडेगा. बाल सुधार गृह में बंद एक नाबालिग संदीप बेक की मौत के मामले की जांच की मांग भाजपा ने की है. भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप मौत मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की गयी है. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता पूर्व प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा, जिला मंत्री तुलसी कुमार साहू, जिला मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मोतीलाल ओहदार, रवि वर्मा शामिल थे.
तीन वाहन चालकों का कटा चालान
बानो. थाना गेट के समीप व सोदे घाट में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान अधूरे कागजात रहने पर तीन वाहन चालकों का चालान काटा गया. एएसआइ सत्यनारायण कुमार के नेतृत्व में थाना गेट के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. दोपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के कागजात, डिक्की खोल कर, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गयी. सड़क पर लोगों को वाहन पार्किंग करने पर फटकार लगायी गयी. एएसआइ ने बताया कि टेंपो में चालकों को अगली सीट पर महिलाओं को नहीं बैठाने की बात कही गयी.हाथी ने घर को किया क्षतिग्रस्त
जलडेगा. प्रखंड की टाटी पंचायत के पैतानो गांव में मार्टिन लुगून नामक एक व्यक्ति के घर को रात में झुंड से बिछड़े हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे अनाज को खा गया. घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोगों ने मिल कर हाथी को टाटी जंगल की ओर खदेड़ दिया. पीड़ित ने विभाग से मदद की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है