सिमडेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सुविधा को सुलभ व सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत सिमडेगा से हुरदा के बीच ग्राम गाड़ी सेवा शुरू की गयी. इसका उद्घाटन विधायक भूषण बाड़ा ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना ग्रामीण परिवहन व्यवस्था को नयी दिशा देने जा रही है. इससे न केवल गांवों में आवागमन आसान होगा, बल्कि ग्रामीणों को समय और पैसे की भी बचत होगी. विशेष रूप से छात्रों, किसानों, मजदूरों व बुजुर्गों को इससे लाभ मिलेगा. विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गांव तक सुविधाजनक और सस्ती यातायात व्यवस्था पहुंचे, ताकि गांवों की प्रगति और विकास की गति तेज हो. विधायक ने कहा कि यह योजना केवल एक गाड़ी चलाने की योजना नहीं, बल्कि यह ग्रामीण सशक्तीकरण की दिशा में एक ठोस कदम है. कहा कि यह योजना गांव व शहर के बीच की दूरी कम करने का एक माध्यम है. उन्होंने कहा कि कि आने वाले समय में और भी रूटों पर ऐसी सेवाएं शुरू की जायेंगी. कार्यक्रम में संतोष कुमार सिंह, शिव कुमार प्रसाद, सलमान खान, पुष्पकांत शाह, लखन गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सीमा देवी, शशिकांत शाह, संजय बड़ालिया, सोनी वर्मा, रितेश कुमार, कौशल रोहिला, संदीप प्रसाद, रंजीत शाह, रतन प्रसाद, जगदीश प्रसाद, मंटू गुप्ता, मो अरमान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है