बानो. विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. इसमें मुख्य रूप से बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी, अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद व प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे. सभी लोगों ने मिलकर पौधरोपण किया. पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने जागरूक किया. अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. मौके पर बीपीओ चारू प्रसाद, कॉर्डिनेटर नीतेश साहू, प्रखंड नजीर नीतीश झा, अंचल निरीक्षक विल्सन केरकेट्टा, राजस्व उप निरीक्षक शैलेश डुंगडुंग, मिथिलेश कुमार गुप्ता, अंचल लिपिक अनिल कुमार, अनूप लकड़ा आदि उपस्थित थे.
मदर टेरेसा कॉलेज में किया गया पौधरोपण
बानो. विश्व पर्यावरण दिवस पर मदर टेरेसा कॉलेज आफ नर्सिंग बानो में पौधरोपण किया गया. मौके पर निदेशक डॉ प्रहलाद मिश्रा ने कहा कि यह दिन पर्यावरण संरक्षण व सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. आज पर्यावरण संरक्षित करना हम सभी का कर्तव्य ही नहीं, बल्कि धर्म है. उन्होंने कहा की 1972 से पर्यावरण दिवस मनाने का संकल्प लिया गया. इस वर्ष का संकल्प है कि वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना है. मौके पर सभी छात्राओं और ट्यूटर्स के साथ निदेशक ने पौधरोपण किया. कार्यक्रम में प्राचार्या एरेन बेक, प्राचार्य निशि डुंगडुंग, तनु प्रिया साहू अमृता जोजो, वंदना धनवार, लीला कुमारी, प्रिया कुमारी, विनिता कुमारी व सभी एएनएम जीएनएम की छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है