बानो. प्रखंड के केतुंगाधाम शिव मंदिर में पहली सोमावारी पर सैकड़ों भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा की. कांवरियों ने देवनदी से जल लेकर शिवमंदिर में जलाभिषेक किया. इस अवसर पर एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले का उदघाटन किया गया. मंदिर प्रबंधन ने भीड़ को देखते मंदिर का पट चार बजे ही खोल दिया था. महिला व पुरुष कांवरियों के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गयी थी. वहीं केवेगुटू, सोडा शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. मारवाड़ी युवा मंच लचरागढ़ के सदस्यों ने केतुंगाधाम मंदिर में बाबा के भक्तों के बीच चाय व बिस्किट का वितरण किया. मौके पर मंच के रिकी अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, नीतीश गोयल, मनीष सिंगोदिया, अंकित अग्रवाल, विवेक अग्रवाल उपस्थित थे. इधर, छोटकाटोली तुरबुंगा शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर परिसर बोल बम और हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा. सुबह से ही पूजा से ही भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर के पुजारी बाल मुकुंद सिंह द्वारा भगवान भोलेनाथ की पूजा करायी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष चैन कुमार सिंह, पुजारी बालमुकुंद सिंह, सदस्य गजेंद्र सिंह, राजेश साहू, सुदामा साहू, नंदकिशोर नायक, गागी देवी, पार्वती देवी, संयम सिंह, भोला सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी