सिमडेगा. सावन माह की दूसरे सोमवार को जिले के शिवालयों व मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. भक्तों में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की. मौके पर वन दुर्गा के परिसर में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बैलधोवा नदी पर पुरोहित परमेश्वर पंडा ने विधिवत जल का पूजन किया गया. वहां से जल उठा कर श्रद्धालु बोलबम के नारों के साथ मां वनदुर्गा के पावन प्रांगण पहुंच शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. ज्योतिषाचार्य संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में महाआरती का आयोजन किया गया. पूजा के बाद वन दुर्गा पूजा समिति ने भंडारा का आयोजन किया. मौके पर 901 कांवरियों ने शिव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. भंडारा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूज्य उमाकांत जी महाराज, वन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जहुरन सिंह, सचिव जगरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, प्रबंधक केसरी सिंह, पुजारी गजेंद्र सिंह, रूपला सिंह, बलराम सिंह, भोंदा सिंह, सेवादार कलिंद्र सिंह, अरुण सिंह, राम सिंह, शशि प्रसाद, ललन सिंह, मनोज सिंह एवं मालसाड़ा ग्राम के सभी ग्रामीणों का सहयोग रहा. आगामी 30 जुलाई को वन दुर्गा में संकट मोचन मंदिर का भूमि पूजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है