जलडेगा. पंचदेवालय मंदिर से बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में सावन की तीसरी सोमवारी पर कांवर यात्रा निकाली जायेगी, जो केतुंगा धाम तक जायेगी. कांवर यात्रा का आयोजन 27 जुलाई रविवार शाम छह बजे से आयोजित किया गया है. इच्छुक श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे रविवार शाम छह बजे तक पंच देवालय मंदिर पहुंचे, वहां पर जलपान की व्यवस्था की गयी है. कांवर यात्रा नौ बजे रात्रि से शुरू की जायेगी. सोमवार को यात्रा में शामिल भक्त केतुंगा धाम में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. यह जानकारी अमित गोयल ने दी.
लगातार हो रही बारिश से सड़क क्षतिग्रस्त
बानो. कनारोवां बड़ोमदा मुख्य पथ पंचायत भवन से 200 मीटर की दूरी पर बारिश से सड़क के किनारे मिट्टी का कटाव हो गया है, जिससे उक्त स्थल पर दुर्घटना की आशंका बन गयी है. पंचायत के उप मुखिया सह झामुमो पंचायत कोषाध्यक्ष अमित डांग ने प्रखंड प्रशासन झारखंड मुक्ति मोर्चा उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन को सूचना देकर सड़क मरम्मत कराने का मांग की है.
घर ध्वस्त, वृद्ध महिला बची
ठेठईटांगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित चौक निवासी मुखिया संगीता मिंज का घर ध्वस्त हो गया. इसमें वृद्ध महिला की जान बच गयी. लगातार बारिश से एक ओर जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं मिट्टी के घर भी धंस रहे हैं. लगातार बारिश से शुक्रवार की रात में ठेठईटांगर चौक निवासी पंचायत की मुखिया संगीता मिंज पति फुलचंद मांझी का घर का एक हिस्सा धंस गया. दूसरे कमरे में फुलचंद मिंज की वृद्ध मां सो रही थी, जो बाल-बाल बच गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है