बोलबा. प्रखंड के राजकीय मवि पाकरबहार में शिक्षा विभाग की ओर से सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग में एसएस प्लस टू बोलबा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलियाजोर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें एसएस प्लस टू बोलबा विजेता और बलियाजोर उपविजेता बना. बालिका वर्ग में अंडर-17 श्रेणी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के बीच मैच खेला गया, जिसमें कस्तूरबा विद्यालय ने जीत दर्ज की. एसएस प्लस टू बालिका टीम उपविजेता रही. अंडर-15 बालक वर्ग में आरसी मवि समसेरा और आरसी मवि बेहरीनबासा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें समसेरा की टीम विजयी रही और बेहरीनबासा उपविजेता रही. लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता में राजकीय मवि कछुपानी और राजकीय मवि पाकरबहार के बीच मुकाबला हुआ. इसमें कछुपानी विजेता और पाकरबहार उपविजेता बना. बालिका वर्ग में भी कछुपानी की बालिका टीम ने जीत दर्ज की और पाकरबहार की टीम उपविजेता बनी. मुख्य अतिथि सीओ सुधांशु पाठक ने कहा कि खेल से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलती है. उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लेने की सलाह दी. कार्यक्रम में मुखिया सुरजन बड़ाइक ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों को नौकरी के अवसर मिल रहे हैं और युवा इसे करियर के रूप में अपना सकते हैं. बीपीओ निर्मला लिंडा ने सभी अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया. विजेता व उपविजेताओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश कुमार उरांव, जलेश्वर मिश्रा, संध्या रानी एक्का, तपेश्वर प्रसाद, सौरभ मांझी, बीआरपी सोनी देवी, रंजित कुमार, बी. सिंह, बसंत सिंह और अगापित बाखला का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है