सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए वर्ग छह में नामांकन के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक हुई. इसमें उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा समी आलम तथा सभी संबंधित विद्यालयों के वार्डेन उपस्थित थी. बैठक में नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त आवेदनों की जांच करते हुए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व बीपीएल श्रेणी के अनुसार निष्पक्ष व पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनायें. किसी प्रखंड में अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाएं उपलब्ध नहीं हैं, तो वहां संबंधित सीटों को एसटी वर्ग की बालिकाओं से भरा जाये. साथ ही कमजोर वर्ग की बालिकाओं को बीपीएल श्रेणी में शामिल कर प्राथमिकता देने की बात कही. बैठक में तय किया गया कि सभी विद्यालयों में बच्चियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करायें. विद्यालयों के वार्डेन ने बताया कि पेयजल समस्या गंभीर रूप से सामने आ रही है. उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जलापूर्ति की समस्या का समाधान शीघ्र किया जायेगा और इस कार्य में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वार्डेन बच्चियों पर विशेष निगरानी रखें और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लें. रात्रि के समय यदि किसी बच्ची को स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति उत्पन्न होती है, तो तत्काल बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना दें. उपायुक्त ने सभी उपस्थित अधिकारियों व विद्यालय प्रबंधन समिति को निर्देश दिया कि वह नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष व समयबद्ध तरीके से पूरा करें व बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कमी न आने दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है