सिमडेगा. बाल सुधार गृह के एक किशोर के आकस्मिक निधन की सूचना पर सोमवार को जिप सदस्य सह विधायक की पत्नी जोसिमा खाखा सदर अस्पताल पहुंच परिजनों से मिली. मौके पर उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली व परिजनों से मिल कर शोक प्रकट किया. उन्होंने पोस्टमार्टम होने के बाद शव को घर भिजवाने में सहयोग किया. किशोर के पार्थिव शरीर पर कफन ओढ़ाते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया. जोसिमा खाखा ने किशोर की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. साथ ही मृतक किशोर के परिजनों को मुआवजा राशि देने की मांग की. उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद करने और दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया. मौके पर उप प्रमुख सिलबेस्टर बाघवार, लीला नाग, प्रतिमा कुजूर आदि उपस्थित थे.
विद्यार्थियों को दी गयी विदाई
बानो. राजकीय प्रावि बिंतुका में समारोह आयोजित कर वर्ग पांच के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार पांडेय ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे खूब मन लगा कर पढ़ाई करें. माता-पिता व गुरुजनों की आज्ञा का पालन कर आज्ञाकारी बने. मौके पर विद्यालय के शिक्षक रामकिशोर सिंह, तुलसीवती देवी, संयोजिका सुकंती देवी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है