सिमडेगा
. रोम के पोप फ्रांसिस के निधन पर सिमडेगा जिले की काथलिक कलीसिया मर्माहत है. विकर जेनरल फादर इग्नासियुस टेटे ने कहा कि वेटिकन से प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ है कि पोप फ्रांसिस अब हमारे बीच नहीं रहें, उनका निधन पास्का सोमवार 21 अप्रैल 2025 को 88 वर्ष की आयु में वेटिकन के संत मार्थ उनके निवास पर हो गया. सिमडेगा धर्मप्रांत की कलीसिया उनके निधन पर शोक व्यक्त करती है. कहा कि उनका संपूर्ण जीवन ईश्वर व उनकी पूजा की सेवा में समर्पित था. उन्होंने सुसमाचार के मूल्यों को निष्ठा व साहस के साथ जीना सिखाया. अपनी नम्रता व पवित्रता द्वारा संपूर्ण विश्व में प्रख्यात हुए. उनके सभी कार्यों के प्रति हम कृतज्ञ हैं. उनके सभी कार्यों को कलीसिया याद करेगी. हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उनकी आत्मा को स्वर्ग में अनंत शांति प्रदान करें तथा काथलिक कलीसिया का उचित मार्गदर्शन करें.पोप फ्रांसिस के निधन का समाचार अत्यंत दुखद : भूषण
सिमडेगा. पोप फ्रांसिस के निधन की सूचना पर विधायक भूषण बाड़ा ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. वह न केवल कैथोलिक चर्च के आध्यात्मिक प्रमुख थे, बल्कि पूरी मानवता के लिए करुणा, समावेशिता और सामाजिक न्याय के प्रतीक थे. इधर, जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक जताया है.पोप फ्रांसिस का निधन विश्व के लिए अपूरणीय क्षति : सुदीप
बानो. रोमन कैथोलिक ईसाई कलीसिया के धर्म गुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस का निधन विश्व के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. पोप फ्रांसिस सभी धर्मों का सम्मान करते थे. साथ ही पूरे विश्व में शांति व सौहार्द्र के पक्षधर थे. उनके निधन पर हम सभी मर्माहत हैं. उनकी कमी हमेशा हम सभी को खलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है