कोलेबिरा. झारखंड सरकार की कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का कोलेबिरा पहुंचने पर कांग्रेस व जेएमएम कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मंत्री ने रण बहादुर सिंह चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता से संवाद कर राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर फिरोज अली, नसन्नी रिजवान, तजमुल खान, प्रदेश सचिव फुलकेरिया डांग, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली, जिला वर्किंग कमेटी सदस्य सुरेश द्विवेदी, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी, कांग्रेस महिला प्रखंड अध्यक्ष महिमा डांग, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष तज्जमुल खान, सुमन गुड़िया, कांग्रेस युवा विधानसभा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, झामुमो के पूर्व महिला जिला अध्यक्ष फुल कुमारी समद, झामुमो बीस सूत्री सदस्य सुनीता नायक, झामुमो कार्यकर्ता देवेंद्र साहू, झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष सन्नी रिजवान उपस्थित थे.
कुपोषण जागरूकता रथ रवाना
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह व उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने समाहरणालय परिसर में समाज कल्याण विभाग के कुपोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुन्नी कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा पोषण माह का आयोजन किया गया है. इस माह के दौरान अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया जायेगा, ताकि जिले को कुपोषण से मुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि पोषण माह के तहत पोषण रथ जिले के विभिन्न प्रखंड, पंचायत व गांवों में जाकर आमजनों को जागरूक करेगा. इसके माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि रथ के माध्यम से लोगों को कुपोषण के प्रति बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल, स्वस्थ गर्भावस्था के लिए आहार संबंधित आवश्यक संदेश दिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है