सिमडेगा. श्री सर्वेश्वरी समूह सिमडेगा में स्थित परम पूज्य अघोरेश्वर महाविभूति स्थल व शिवलिंग स्थापना का 27वां दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 21 मई से शुरू होगा. कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को सुबह 5.30 बजे सफाई अभियान से शुरू होगा. प्रातः 8.30 बजे मंदिर पूजन व अघोराचार्य बाबा किनाराम जी के विग्रह का पूजन किया जायेगा. इसके बाद परम पूज्य अघोरेश्वर महाविभूति स्थल व शिवलिंग की पूजा व आरती होगी. इसके बाद अघोरान्ना परो मंत्रो नास्ति तत्वं गुरौ परम का 24 घंटे का संकीर्तन शुरू होगा. कार्यक्रम का समापन 22 मई को सुबह नौ बजे समाधि पूजन व कीर्तन के साथ होगा. कार्यक्रम के अंत में सदस्यों के बीच एक पारिवारिक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. गौरतलब है कि श्री सर्वेश्वरी समूह एक सामाजिक व आध्यात्मिक संस्था है, जिसका मुख्य कार्य जरूरतमंदों व वंचितों की सेवा करना है. संस्था का प्रधान कार्यालय वाराणसी में अवस्थित है तथा देश विदेश में इसकी एक सौ से भी अधिक शाखाएं हैं. सिमडेगा शाखा के सदस्यों द्वारा भी समय-समय पर सुदूर ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा व चश्मा वितरण तथा दंत चिकित्सा शिविर लगाये जाते हैं.
15 किसानों का ई केवाइसी किया गया
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर पंचायत सचिवालय सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना को लेकर ई-केवाइसी शिविर लगाया गया. शिविर में 15 किसानों का ई-केवाइसी किया गया. आत्मा के प्रभारी बीटीएम हशीबुल अंसारी ने बताया कि ठेठईटांगर पंचायत से 39 किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था. इसमें दो किसानों की मौत हो गयी और कुछ किसान बाहर काम करने चले गये हैं. शिविर में मुखिया संगीता मिंज, राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार घोष, किसान मित्र अलबन केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है