सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के सिकरियाटांड़ पंचायत के बागडांड़ डीपाटोली में दक्षिण छोटानागपुर गोंड महासभा के पूर्व अध्यक्ष, समाजसेवी, शिक्षाविद स्व महेश्वर राम बेसरा की 94वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक निर्मल कुमार बेसरा व विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक सह समाजसेवी मेघू मांझी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया. मौके पर गोंड समाज के विषय में प्रकाश डालते हुए निर्मल कुमार बेसरा ने कहा कि महेश राम बेसरा ने लगभग तीन एकड़ जमीन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए दान किया. उनके द्वारा दान जमीन पर आज स्कूल खोला गया है. खेल का मैदान बनाया गया है. भाजपा के पूर्व प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा ने कहा कि स्व महेश्वर राम बेसरा ने समाज के लिए जो काम किया है, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने गोंड समाज के साथ अन्य समाज के साथ सहयोगात्मक भावनाएं रखीं. उनकी सच्ची श्रद्धांजलि तभी सार्थक होगी, जब हम उनके बताये रास्ते पर चलेंगे और समाज को सशक्त बनायेंगे. मौके पर छोटे-छोटे बच्चे कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश गोंड आदिवासी महासभा के उपाध्यक्ष बंधु मांझी, समीर चंद्र मांझी, खिरोधर पधान, रवींद्र बेसरा, बहुरा प्रधान, सीता राम मांझी, फुलचंद प्रधान, बलदेव प्रधान, सुकरू कच्छप, चुन्नू मांझी, बोधनाथ मांझी, शिरोमणी देवी, सुषमा देवी, मधुसूदन मांझी, बजरू मांझी, मोहन मांझी, कोमल गोंड, महेंद्र बेसरा, बिलासो देवी , बाबूलाल नायक, लव कुश प्रधान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी