27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराना गलत : अध्यक्ष

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई जलडेगा की बैठक

सिमडेगा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई जलडेगा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विशेष रूप से जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा उपस्थित थे. बैठक में संघ के विचारधारा से प्रभावित होकर प्यारा एक्का, विश्राम लुगून, सुभाष कुमार साहू , रहमली अंसारी व बुद्धदेव सिंह ने संघ की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें जिलाध्यक्ष द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया. प्रखंड के शिक्षकों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराया जाना गलत है. विभाग का भी आदेश है कि गैर शैक्षणिक कार्य शिक्षकों से नहीं कराना है. इससे बच्चों के पढ़ाई पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिमाह शिक्षक सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ अनुचित है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण व पारस्परिक स्थानांतरण के नियमों में सरलीकरण हो, ताकि अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों का स्थानांतरण हो सके. उन्होंने कहा कि प्रोन्नति अविलंब होनी चाहिए, ताकि शिक्षकों में व्याप्त निराशा समाप्त हो. उन्होंने स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राउरकेला के किसी भी अस्पताल का नाम नहीं होने पर खेद जताया. नौशाद परवेज और अजीत तिर्की ने भी शिक्षकों को संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड सचिव मधुसूदन महतो व मंच का संचालन जिला प्रवक्ता फुलेंद्र साहू ने किया. मौके पर अजीत तिर्की, संजय चौरसिया, अविनाश कुमार, धनेश्वर यादव, अमित कुमार, अनिल कुमार पाठक, बनेश्वर महतो, योगेश्वर बेदिया, विकास कुमार, अशफाक अंसारी, नेसार अहमद, शिव नारायण साहू, फुलेंद्र महतो, राजेश कुमार सिंह, अनूप टेटे, आरती देवी, सेलेस्टीना डांग, सुनीता बाखला उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel