सिमडेगा. नयी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में मेरा युवा भारत सिमडेगा की सक्रिय स्वयंसेवक रिया कुमारी ने पूर्वी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना व दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उपस्थित थीं. सिमडेगा के जिला युवा अधिकारी रोशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रिया कुमारी का चयन ‘मेरा युवा भारत’ के अंतर्गत संचालित अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट भागीदारी एवं संगठन की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भूमिका के आधार पर जिला स्तर से राज्य एवं फिर पूर्वी क्षेत्र (झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा एवं अंडमान-निकोबार द्वीप समूह) के प्रतिनिधित्व हेतु किया गया था. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत सरकार द्वारा रिया की हवाई यात्रा की व्यवस्था की गयी थी. मुख्य अतिथि द्वारा संविधान जिंदाबाद यात्रा की मशाल ‘मेरा युवा भारत’ के स्वयंसेवकों को सौंपा गया, जो देशभर में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार का संदेश लेकर जायेगा. रिया कुमारी सिमडेगा कॉलेज की एनसीसी कैडेट भी हैं और निवर्तमान एनसीसी नोडल पदाधिकारी सह भूगोल के विभागाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन में ही ‘मेरा युवा भारत”””””””” से जुड़ कर स्वयंसेवक के रूप में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी