जलडेगा. बांसजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार में छोटानागपुर कल्याण निकेतन सिमडेगा के तत्वावधान में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल शोषण के मुद्दों पर बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. बैठक में संस्था के अध्यक्ष व सचिव ने जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से बाल विवाह, बाल श्रम व बच्चों के शोषण जैसे गंभीर मुद्दों पर जानकारी दी गयी. साथ ही रोकथाम पर विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि संस्था ने अबतक कई बाल विवाह रोके जाने के साथ बच्चों को तस्करी से बचाया गया है. साथ ही बाल श्रमिकों को मुक्त कर पुनर्वासित किया गया है. मौके पर बीइओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, थाना प्रभारी, मुखिया, बीपीओ, जेएसएलपीएस बीपीएम समेत अन्य मौजूद थे.
कृषि से संबंधित योजनाओं की दी गयी जानकारी
बानो. प्रखंड के विभिन्न गांवों में किसानों को समृद्ध व कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आइसीएआर व कृषि आत्मा विभाग द्वारा विकसित कृषि संकल्प का आयोजन बड़कादुइल, लामगढ़ और बिंगोरा ग्राम में किया गया. इसमें मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टर बंधनु उरांव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय सिंह, एटीएम ओबैदुल्लाह एहरार और श्याम कुमार उपस्थित थे. विकसित कृषि संकल्प अभियान के आयोजन में कृषि व आत्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. एटीएम अबदुल्लाह एहरार ने किसानों को पीएम किसान निधि योजना के बारे में जानकारी दी. किसानों को बीज उपचार के बारे में भी बताया गया. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में भी उपस्थित किसानों को जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है