बानो. आरसी चर्च बांकी, बोकामारा, गिरदा, जीतूटोली, जीइएल चर्च बानो, एग्लिन चर्च, सीएनआइ चर्च समेत प्रखंड के सभी चर्चों में गुड फ्राइडे के मौके पर विशेष विनती, आराधना व मिस्सा पूजा की गयी. प्रखंड के गिरदा में फादर भितुस, बोकामारा चर्च में फादर विमल जोजो, बांकी में फादर अल्कजेंडर कुल्लू, जीतूटोली में फादर अरविंद खाखा व फादर अजित पॉल केरकेट्टा ने मिस्सा बलिदान संपन्न कराया. बानो नवाटोली सीएनआइ चर्च में पादरी जैकलीन लांग बोदरा ने विनती आराधना संपन्न करायी. प्रचारक इमिल, सचिव प्रेमानंद शील तोपनो, जिप सदस्य बिरजो कंडुलना समेत अन्य लोग उपस्थित थे. मौके पर पुरोहितों ने कहा कि आज के दिन में प्रभु यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. उनके दुख, दर्द और पीड़ा को स्मरण कर उनकी आराधना की जाती है. मौके पर पादरी सीएस जडिया, कांडीदत विकास कंडुलना, मैकलीन लुगून, विश्राम बागे, बंसत कोंगाड़ी, जोन सुरीन, ग्लडसेन लुगीन, सोफिया कोंगाड़ी, सरानी लुगून आदि उपस्थित थे.
गुड फ्राइडे पर किया गया विशेष मिस्सा अनुष्ठान
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ आरसी मिशन चर्च में गुड फ्राइडे पर विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. मिस्सा पूजा की अगुवाई फादर राजेश केरकेट्टा ने किया. मिस्सा बलिदान चढ़ाने में फादर राफेल केरकेट्टा, फादर क्लेमेंट लकड़ा व फादर अलबिनुस केरकेट्टा ने सहयोग किया. प्रभु यीशु के वचनों को आत्मसात करने और उनके संदेश को जीवन में उतारने का संदेश दिया गया. फादर राजेश केरकेट्टा प्रभु यीशु हमारे सच्चे मुक्तिदाता हैं. उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ें. कलीसिया के विकास में सभी लोग भागीदारी निभायें. मौके पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर ब्रदर आरंग्यमं, ब्रदर विनोद, ब्रदर बेंजामीन, सिस्टर सुषमा, सिस्टर रेश्मा, क्लेमेंट टेटे, अलबिनुस लुगून, जोसेफ लुगून, त्योफिल डांग आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है