सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 22 जून को नगर भवन सिमडेगा में मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर को सफल बनाने को लेकर प्रधान जिला जज के प्रकोष्ठ में न्याय प्रशासन, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक हुई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि यह शिविर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है. इसे सफल बनाने में सभी विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने जानकारी दी कि शिविर की मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति सह जोनल जज श्रीमती अनुभा रावत चौधरी होंगी. इस शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. शिविर में जिले के सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगायेंगे, जहां आमजन को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और पात्र लाभुकों को मौके पर ही लाभान्वित किया जायेगा. साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जायेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि शिविर को सफल बनाने में जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा. शीघ्र सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार की जायेगी. पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी ने पुलिस विभाग की ओर से भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी तथा कैदियों की सुनवाई के लिए विशेष कोर्ट की आवश्यकता पर बल दिया गया. न्यायालय परिसर में एटीएम स्थापना, शौचालय की मरम्मत और अन्य विकास कार्यों की योजनाएं भी बनायी गयीं. बैठक में एडीजे नरंजन सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी शशांक शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, सीजेएम, रजिस्ट्रार सुभाष बाड़ा, डीपीआरओ पलटू महतो, सदर बीडीओ समीर रनियर खलखो, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुनि कुमारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी गौरव कुमार समेत कई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है