सिमडेगा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता व कलश पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर छात्र-छात्राओं ने समूह बना कर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए कलश को सुंदर रूप दिया तथा छात्राओं ने मेहंदी की कला को प्रदर्शित करते हुए शानदार मेहंदी लगा कर सबका ध्यान अपनी और खींचा. निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार कुल अंकों के आधार पर मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में कक्षा दशम ए की अनुप्रिया कुमारी द्वारा स्याली कुमारी को लगायी गयी मेहंदी को प्रथम स्थान मिला. कक्षा सप्तम की आरती कुमारी व रिंकी कुमारी के ग्रुप को तथा कक्षा षष्ठ से पूजा कुमारी और अवनि कुमारी के ग्रुप को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. कक्षा नवम ए की दुर्गा कुमारी और मुस्कान कुमारी के ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कलश पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा दशम ए के सूरज ग्रुप को प्रथम, कक्षा सप्तम ए के दुर्योधन ग्रुप को द्वितीय स्थान तथा कक्षा नवम ए के शिव ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों को भी प्रोत्साहन देने के लिए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा ने यह प्रतियोगिता का आयोजन किया. इससे भैया-बहनों के बीच कला के प्रति रुचि बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि कल प्रातः वंदना सभा में सफल प्रतिभागियों के ग्रुप को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर आचार्य मनोज प्रसाद, आशीष बड़ाइक, ओमप्रकाश आलोकनाथ साहू, मनोज कुमार, नूतन निरंजन सिंह, वेद प्रकाश, अनुज अरुण तिग्गा आचार्या श्रीमती सीमा कुमारी, चंपा मांझी, सोनिया कुमारी, जयंती महतो, टिकेश्वरी कुमारी, सांता श्रेया, शोभा बड़ाइक, प्रतिमा कुमारी नायक, ममता कुमारी, सीता देवी, प्रमिला किंडो, मीरा कच्छप, आशा मुंडा, उषा कुमारी, सरिता कुमारी, गौरी देवी, मुदित टोप्पो, सुलोचना कुमारी, दीक्षा कुमारी, रश्मि बड़ाईक, गीता कुमारी, सुषमा कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है