जलडेगा. बांसजोर ओपी में नवनियुक्त ओपी प्रभारी विनय कुमार से रामनवमी कमेटी के पदधारियों व सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान नवनियुक्त ओपी प्रभारी ने क्षेत्र से संबंधित जानकारी लेते हुए विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए. अपराध, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्र के नागरिकों से मदद का आग्रह किया. मौके पर श्री रामनवमी कमेटी के बुद्धदेव प्रधान, सुनील साहू, पवन साहू, कलिंदर साहू, सुधीर साहू आदि उपस्थित थे.
हाथियों ने घर को किया क्षतिग्रस्त
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के जुनाडीह चटकटोली में हाथियों ने बहुरन लोहरा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे एक क्विंटल के करीब धान व चावल को अपना निवाला बना लिया. घर ध्वस्त होने से घरेलू सामान दब कर बर्बाद हो गये. घर वाले किसी तरह से घर के कोने में छुप कर अपनी जान बचायी. बहुरन लोहरा ने बताया कि 2023 में भी हाथियों द्वारा घर को ध्वस्त किया गया था. परंतु वन विभाग से कुछ भी मुआवजा नहीं मिला. पीड़ित परिवार ने वन विभाग से मदद की गुहार लगायी है. इधर, घटना की खबर मिलने के बाद वन विभाग की टीम पहुंची और नुकसान का आकलन करते हुए मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है