27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सोगड़ा पेठियारटोली में पौधरोपण किया

सिमडेगा. पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विधायक भूषण बाड़ा ने सोमवार को सिमडेगा के सोगड़ा पेठियारटोली में पौधरोपण किया. इस अवसर पर ज्प सदस्य जोसिमा खाखा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. मौके पर विधायक ने कहा कि पेड़ लगाना केवल पर्यावरण को बचाने का कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारे भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस संकटपूर्ण दौर में हमें प्रकृति से पुनः जुड़ने की जरूरत है. विधायक ने ग्रामीणों से अपील की कि हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगायें और उसकी नियमित देखभाल भी करे. उन्होंने इसे जन आंदोलन का रूप देने की बात कही. जोसिमा खाखा ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि स्वयं आगे बढ़ कर पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हैं, तो इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है. कहा कि विकास की दौड़ में जिस प्रकार अंधाधुंध पेड़ों की कटाई हो रही है, उस पर अब अंकुश लगाने की जरूरत है.

पहाड़टोली से शंख घाट तक पेड़ लगाने की मांग

सिमडेगा. छठ पूजा सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य प्रदीप केसरी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी शशांक शेखर सिंह को आवेदन सौंप कर पहाड़टोली से लेकर शंख नदी छठ घाट तक 150 फलदार पेड़ पथ के दोनों ओर लगाने की मांग की है. साथ ही गेवियन लगाने का आग्रह किया है. डीएफओ ने आश्वासन दिया कि इस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए बरसात के मौसम में फलदार वृक्ष लगाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel