सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के घोड़बहार के निकट स्थित एक तालाब से एक बच्चे का शव बरामद किया गया. तालाब में शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच और शव को पानी से बाहर निकाला. शव की पहचान बासेनटोली निवासी किशोर टेटे का आठ वर्षीय पुत्र ऋत्विक टेटे के रूप में हुई. बताया गया कि ऋत्विक बीते बुधवार की शाम से लापता था. घरवाले उसकी लगातार तलाश कर रहे थे. इस क्रम में आज उसका शव तालाब से मिला. इसके बाद क्षेत्र में मातम पसर गया.
फुटबॉल प्रतियोगिता चार अगस्त से
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ पंचायत के कोंबाकेरा बड़काटांड़ फुटबॉल मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय पुरुष-महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सात अगस्त से 10 अगस्त तक किया गया है. समिति के सचिव नीलय प्रेम तिर्की ने बताया की इंट्री फीस 1551 रुपये रखा गया है. नामांकन की अंतिम तिथि चार अगस्त तक है. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया है. अध्यक्ष आनंद साहू, उपाध्यक्ष निर्मल टेटे,सचिव निलय प्रेम तिर्की, कोषाध्यक्ष पवन टेटे को बनाया गया है. इसके अलावा कल्याण टेटे, डिमोलडर टेटे, अजीत तिर्की, तेलेस्फोर डुंगडुंग, आशीष टेटे, अनलेस मिंज, अनूप मिंज, दीपक तिर्की, शैलेंद्र टेटे, जोन डुंगडुंग, बिनोद डुंगडुंग, अशोक साहू, महेश साहू, बजरंग साहू, करण साहू, सचिन साहू, नीतीश साहू, चुमक साहू, जस्टिन टेटे, विजय बघवार, अनतोनी बघवार, सुरेश पाणिग्रही को सदस्य बनाया गया है. नामांकन के लिए मोबाइल नंबर 6201306850,7070778348 पर संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है