27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव शृंखला में शामिल हुए विधायक भूषण बाड़ा

मानव शृंखला में शामिल हुए विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा. कांग्रेस प्रदेश कमेटी के बैनर तले डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रांची में विशाल मानव शृंखला बनायी गयी, जिसमें सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा शामिल हुए. विधायक ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए केवल एक तिथि नहीं है, यह एक विचार की जयंती है. यह उस महान आत्मा का जन्मदिवस है, जिसने करोड़ों दबे-कुचले लोगों को एक नयी पहचान दी. उन्हें आत्म-सम्मान और न्याय का अधिकार दिलाया. कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन आज हम सब गर्व से मना रहे हैं. उन्होंने सिर्फ संविधान नहीं बनाया, बल्कि उन्होंने एक ऐसा रास्ता बनाया, जिस पर चल कर गरीब, दलित, महिला व शोषित व्यक्ति अपने अधिकारों तक पहुंच सके. भूषण बाड़ा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने मानव श्रृंखला बना कर इस विचार को फिर से जीवंत किया है. एकता, समानता व सामाजिक न्याय की इस श्रृंखला में हम सबने हाथ मिला कर यह संदेश दिया है कि हम आंबेडकर जी के सपनों को कभी मरने नहीं देंगे.

झामुमो के महाधिवेशन में शामिल हुए कार्यकर्ता

बानो. रांची खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित झामुमो के 13वें महाधिवेशन में बानो झामुमो के पदधारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, अनिल लुगून, मोहम्मद तनवीर हुसैन, अमित बडिंग, लोरेंस बागे, जगदीश बागे, सुधीर लुगून, आनंद मसीह तोपनो, कामिल डांग, आलोक बारला, मनीष साहू, मोहम्मद तहसीन, संतोष जोजो, लुथर भुइंया, तुरतन गुड़िया, सुलेमान बारला आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel