22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने वर-वधु को दिया आशीर्वाद

विधायक ने वर-वधु को दिया आशीर्वाद

सिमडेगा. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा अपनी पत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ केरसई मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार की सुपुत्री के विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया और परिजनों को शुभकामना दी. मौके पर केरसई बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, विधायक प्रतिनिधि, नगर एवं प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि, 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, एवं प्रखंड कांग्रेस के समस्त विंगों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर, विधायक व उनकी पत्नी ने पालकोट प्रखंड के कांडेबिरा में कांग्रेस नेता नकुल सिंह की बहन विमला कुमारी के विवाह समारोह में भी भाग लिया. विधायक ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

जलडेगा. प्रखंड की परबा पंचायत का दौरा कर बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले राजकीय मवि सुखाझरिया पहुंचे, जहां विद्यालयों में कार्यरत राजीव मिश्रा व जेरोम केरकेट्टा मौजूद थे. बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति नहीं देखी गयी. इस पर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. आंगनबाड़ी केंद्र परबा मुंडाटोली पहुंचने पर केंद्र बंद पाया गया, जिस पर सेविका दुर्गा देवी व सहायिका को स्पष्टीकरण देने के साथ मानदेय अवरुद्ध रखने का निर्देश पर्यवेक्षिका को दिया गया. इलियाजर मिंज व बिलास मिंज की आम बागवानी का निरीक्षण किया गया. अनु तिर्की व विजय बाड़ा जमीन पर आम बागवानी के लिए गड्ढा खोदो अभियान का शुभारंभ किया गया. मौके पर बीपीओ, मुखिया, पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, श्रमिक एवं लाभुक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel