सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने शुक्रवार को हज यात्रा में जाने वाले हज यात्रियों से मुलाकात कर शुभकामना दी. साथ ही सम्मान स्वरूप बुके भेंट किया. विधायक ने हज यात्रियों के सुरक्षित व सफल यात्रा की कामना करते हुए कहा कि यह यात्रा न केवल व्यक्तिगत आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामूहिक सांस्कृतिक व धार्मिक एकता की मिसाल भी है. विधायक ने हज यात्रियों से कहा कि वे पवित्र मक्का और मदीना में देश की खुशहाली, उन्नति और अमन-चैन के लिए दुआ करें. उन्होंने कहा कि सिमडेगा समेत पूरे देश की तरक्की, सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे की भावना को मजबूत करने में ऐसी धार्मिक यात्राओं की अहम भूमिका होती है. मौके पर कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि मो समी आलम, जिला विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, नगर अध्यक्ष अरशद हुसैन , नगर प्रतिनिधि मो शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि शहजाद अंसारी, मो अंजर आलम, मो जाहिद , मो शब्बीर आलम , मो वसी अकरम, जिला मीडिया प्रभारी मो तनवीर खान, हाजी शाहजादा प्रिंस उपस्थित थे. हज यात्रा में जाने वाले लोगों में मो फारूक व उनकी पत्नी, मो सुफियान परवेज व उनकी मां, मो इम्तियाज व उनकी मां, मो अलाउद्दीन साहब, मोहम्मद असलम व उनकी बहन, मो शाजहां खान व उनकी पत्नी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी