26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनमन आवास योजना के लाभुकों के बैंक से पैसा गायब

कुरडेग प्रखंड के बड़की बिउरा पंचायत के रावणखोता गांव में आदिम जनजाति कोरवा परिवार के लोग रहते हैं

कुरडेग. कुरडेग प्रखंड के बड़की बिउरा पंचायत के रावणखोता गांव में आदिम जनजाति कोरवा परिवार के लोग रहते हैं. गांव के सभी लोगों का खाता विभिन्न बैंक में ऑनलाइन खोला गया है. आदिम जनजाति कोरवा परिवारों को जनमन आवास योजना का लाभ सरकार ने दिया है. पहली किश्त की राशि 30 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से सबिता कोरवाइन, बिमला कोरवाइन व रेशमा कोरवाईन को दी गयी है. ब्लॉक से राशि देने की जानकारी दी गयी. किंतु खाता चेक करने पर पैसा नही आया है.इसके बाद से ही लाभुक प्रखंड कार्यालय और बैंक का चक्कर काट रहे हैं. आवास कोर्डिनेटर रोशन रंजन वर्मा ने जिला से कोरवा परिवार को दी गयी राशि की पूरी डिटेल मंगाई तब पता चला की दो लाभुक का एनएसडीएल बैंक खाता में गया है और एक लाभुक का एयरटेल बैंक खाता में 19 अप्रैल को 30-30 हजार रुपया गया है. अब लाभुक आधार से पैसा निकालने जा रहा है, तो पता चल रहा है की खाता खोलने वाला व्यक्ति आधार को डिसेबल कर दिया है. जिससे आधार कार्ड से पैसा की निकासी नहीं होती है. उक्त व्यक्ति एटीएम अपने पास रख लिया है और पैसा की निकासी कर रहा है. किंतु पता नहीं चल पा रहा है कि खाता किसने खोला है. लाभुक सबिता कोरवाइन ने बताया कि एक बार गांव में करमडीह निवासी महेश दास आया था और हम सब का मनरेगा में कार्य कराने के नाम पर अंगूठा लगवाया था. जनमन आवास लाभुक रेशमा कोरवाइन का भी यही मामला है.बिमला कोरवाइन का फिनो बैंक में खाता खुला है.किंतु उसके पास भी कुछ नहीं है. प्रखंड आवास कोर्डिनेटर रोशन रंजन वर्मा ने कहा इस पर कार्य हो रहा है. जल्द ही खाता खोलने वाले की पहचान कर उस पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel