24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतीलाल अग्रवाल अध्यक्ष व दीपक अग्रवाल बने चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव

चेंबर ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित सदस्यों की पहली बैठक मोतीलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का निर्णय फोटो फाइल: 13 एसआइएम:11-बैठक में उपस्थित चेंबर के सदस्य सिमडेगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित सदस्यों की पहली बैठक मोतीलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में समिति विस्तार, मनोनीत सदस्यों का चयन, साप्ताहिक बंदी सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से चार सदस्यों सत्यनारायण प्रसाद, अनिल मंझरिया, सौरभ बंसल और शहजादा प्रिंस का मनोनयन किया गया. बैठक में विस्तारित समिति का गठन करते हुए पदाधिकारियों का चयन किया गया. मोतीलाल अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया. उपाध्यक्ष पद पर अभय विश्वकर्मा, मिथिलेश प्रसाद, मुकेश गोयल और उमेश प्रसाद को नियुक्त किया गया. दीपक रिंकू को सचिव, लखन गुप्ता, सुधीर जैन और अमित जैन को उप सचिव बनाया गया. कोषाध्यक्ष पद पर सुभाष चौधरी पप्पू और सह कोषाध्यक्ष के रूप में प्रभात कुलुकेरिया को जिम्मेदारी दी गयी. मार्केट कांप्लेक्स प्रभारी के रूप में राजेश केसरी, मुकेश गिरी पिंटू और आलोक सिंह को नियुक्त किया गया. पीआरओ की भूमिका शहजादा प्रिंस, दीपक रिंकू और आलोक सिंह को दी गयी. कार्यकारिणी समिति में ओमप्रकाश साहू, संजय अग्रवाल, अशोक जायसवाल, कैलाश अग्रवाल, नवीन सिंह, योगेंद्र रोहिल्ला, अमित केशरी सहित अन्य सदस्यों को शामिल किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जुलाई को आनंद भवन में शपथ ग्रहण सह व्यापारी मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा. इसमें जिले के जनप्रतिनिधियों, आला अधिकारियों और झारखंड फेडरेशन ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. व्यापार के विभिन्न ट्रेड के लिए प्रभारियों का चयन कर अलग-अलग समितियों के गठन का निर्णय लिया गया, जो संबंधित क्षेत्रों के व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे. साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में बैठक कर स्थानीय समितियों के गठन की योजना बनायी गयी. गणेश साड़ी सेंटर को चेंबर का अस्थायी कार्यालय घोषित किया गया और प्रभात कुलुकेरिया को कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया गया. व्यापारियों की सलाह पर प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का निर्णय लिया गया, जो 22 जुलाई से प्रभावी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel