सिमडेगा. सिमडेगा में मुहर्रम का जुलूस सात जुलाई को निकाला जायेगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. जुलूस की शुरुआत हारूण रसीद चौक इस्लामपुर से की जायेगी. यहां पर सभी अखाड़े के लोग जमा होंगे और सामूहिक रूप से सभी लोग जुलूस में शामिल होकर महावीर चौक सिमडेगा तक जायेंगे. इस बार मुहर्रम के जुलूस में नौ अखाड़े के लोग भाग ले रहे हैं, जिसमें इस्लामपुर अखाड़ा, आलम-ए-इस्लाम अखाड़ा, आजाद बस्ती अखाड़ा, इस्लामिक जोन अखाड़ा, ईदगाह मुहल्ला अखाड़ा, खैरनटोली अखाड़ा आदि शामिल हैं. जुलूस का नेतृत्व मुहर्रम सेंट्रल समिति के सरपस्त अब्दुल मन्नान खान बारूद वाले, मो अलाउद्दीन, मो शमीम फौजी, मो अजीमुल्ला अंसारी, वसीम खान, मो शफीक खान, सदर सलमान खान, सचिव वारिस रजा, नायब सदर अनश आलम, नायक सेक्रेटरी मो अलतमस आदि करेंगे. जुलूस के एक दिन पूर्व छह जुलाई को इस्लामपुर में शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सात जुलाई की शाम समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर इस्लामपुर में मंच बनाया जा रहा है. समापन समारोह में कई प्रशासनिक पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि भाग लेंगे. मुहर्रम का जुलूस महावीर चौक सिमडेगा तक जायेगा. इस दौरान कई स्थानों पर शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी