बानो. बानो के बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित नागपुरी गीत का एलबम रिलीज किया गया. मौके पर मुख्य रूप से जिप सदस्य सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना, बानो बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी, थाना प्रभारी सोनू कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार, उकौली मुखिया कृपा हेमरोम, पादरी मुकुट कंडुलना और गाने के कलाकार उपस्थित थे. गाने की शूटिंग बानो बिरसा चौक, चिरूबेड़ा और सोदे घाट सहित विभिन्न स्थानों पर की गयी है. इस एलबम में गीत संगीत और नृत्य के माध्यम से उनके जीवनी को प्रदर्शित किया गया है. एलबम में मुख्य कलाकार के रूप में बानो जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, उकौली मुखिया कृपा हेमरोम के अलावा चिरुबेड़ा की नृत्य मंडली शामिल हैं. मौके पर रेव्ह मुकुट कंडुलना, डायरेक्टर सह सिंगर सचिन बड़ाइक, दीप्ति हेमरोम, दीक्षा हेमरोम, स्नेहलता तोपनो, सिंगरेन जड़िया, मिकरीना तोपनो, सुपित तोपनो, रावेल तोपनो, आलोक कंडुलना, दिलबर हेमरोम, अमृत तोपनो, जेवियर बारला, रोयन तोपनो, फोटोग्राफर अरुण कुमार, समीर तोपनो, एलबम के निर्देशक सचिन बड़ाइक, बीस सूत्री अध्यक्ष विदेशिया बड़ाइक, उपाध्यक्ष मनीर खान, नीरज कुमार, मुखिया कृपा हेमरोम, सुपित तोपनो, स्नेहलता तोपनो, एलानी तोपनो, सिंगरेन जड़िया, मेकरिना तोपनो, विराजी, अमृत तोपनो, रावेल तोपनो, दिलबर हेमरोम, अनुप मिंज, लाडसन बारला उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी