कोलेबिरा. प्रखंड की लचरागढ़ पंचायत के नारोडेगा गांव में गुरुवार को ग्रामसभा कर चुनावी प्रक्रिया के तहत नये पहान का चयन किया गया. चुनावी प्रक्रिया में नारोडेगा ग्राम की चार सीट के लोग भारी संख्या में शामिल हुए. पहान चुनाव की प्रक्रिया में नरेंद्र लुगून का पहान के रूप में चयन किया गया. ग्रामसभा के कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में संजय पॉल केरकेट्टा का चुनाव सभी की सहमति से हुआ. ग्रामसभा का संचालन पंकज लुगून ने किया. मौके पर महाराजा सनिका मुंडा, पुजार लेवनार्ड लुगून, राजा फागू लुगून, जेवियर होबो, पहान बिरसा लुगून, पहान कैलाश बुढ़, पहान मखुवा आदि उपस्थित थे.
आमसभा आज
कोलेबिरा. कोलेबिरा पंचायत कार्यालय के सभागार में पर्यटन प्रबंधन समिति गठन के लिए आमसभा का आयोजन 30 मई को किया गया है. यह जानकारी देते हुए मुखिया अंजना लकड़ा ने कहा कि इस ग्रामसभा में पंचायत के वैसे ग्रामीण भाग लेंगे, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है. उन्होंने आमसभा में पंचायत के लोगों को भाग लेने का आग्रह किया गया है.
कार्डियोलॉजी कैंप 31 को
सिमडेगा. बीरू शांति भवन मेडिकल सेंटर में 31 मई को कार्डियोलॉजी कैंप लगाया गया. कैंप में मुख्य रूप से प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो डॉ जेम्स थॉमस लोगों की स्वास्थ्य जांच करेंगे. यह जानकारी शांति भवन मेडिकल सेंटर के पीआरओ प्रवीण तिवारी ने दी. श्री तिवारी ने बताया कि 31 मई को शांति भवन मेडिकल सेंटर बीरू में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कैंप लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है