सिमडेगा. पुलिस अधीक्षक सौरभ की अध्यक्षता में समाहरणालय एसपी कार्यालय के सभागार में अपराध गोष्ठी व पुलिस सभा का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस पदाधिकारी व सभी थानों प्रभारी मौजूद थे. मार्च माह में प्रतिवेदित व निष्पादित कांडों की समीक्षा की गयी. कांडों के निष्पादन व उद्भेदन के लिए निर्देश दिये गये. एसपी सौरभ ने अनुसंधान स्तर को और बेहतर बनाने के लिए कोर्ट के साथ आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए सही समय पर वारंट का तामिला कराने तथा गवाहों को न्यायालय में उपस्थित कराने का निर्देश दिया गया. कांडों के निष्पादन व उद्भेदन में सक्रियता के साथ तेजी लाने का निर्देश दिया. अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से रोड फेसिंग सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गयी. सक्रिय नक्सली व अपराधियों और उनके जमानतदारों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए प्रभावी रूप से वाहन चेकिंग का आदेश दिया गया. क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर निरंतर निगरानी व सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया गया. अवैध शराब के विरुद्ध लगातार प्रभावी छापेमारी अभियान चलाने की भी बात कही गयी. अपराध गोष्ठी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है