सिमडेगा. नशामुक्त भारत अभियान के तहत सिमडेगा जिला प्रशासन ने जागरूकता सह कार्यशाला सह परिचर्चा का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त कंचन सिंह, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु व मीडिया प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो ने स्वापक औषधि व मनः दैहिक पदार्थों के विभिन्न प्रकारों और उनके दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि किस प्रकार ये पदार्थ व्यक्ति, परिवार और समाज को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके बाद मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए जिले में नशीले पदार्थों की उपलब्धता, बिक्री व खपत की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसे निबटने के लिए प्रशासन के साथ आम नागरिकों, मीडिया एवं सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि 10 जून से सिमडेगा में नशामुक्ति के लिए एक विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसमें सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को नशामुक्त सिमडेगा की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ-साथ यू-ट्यूबर्स, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है