सिमडेगा. नॉर्थ वेस्टर्न गोस्सनर एवंजेलिकल लुथेरन चर्च छोटानागपुर व असम खुंटीटोली पेरिश युवा संघ का 60वां वार्षिक बाइबल क्लास समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य सह कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा उपस्थित थीं. मौके पर जोसिमा खाखा ने युवाओं को आध्यात्मिक जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व के बीच संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया. कहा कि बाइबल क्लास जैसे आयोजन न केवल धार्मिक शिक्षा का माध्यम हैं, बल्कि ये युवाओं में नैतिक मूल्यों और नेतृत्व की भावना को जागृत करता है. उन्होंने झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए युवाओं से अपील की कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा श्रमिक सुरक्षा योजना जैसे योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं व महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध है. उन्होंने विधायक भूषण बाड़ा की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व जलापूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं में निरंतर सुधार हो रहा है. कार्यक्रम में अध्यक्ष निखिल बाड़ा, सचिव संजीत मिंज, सह सचिव एजुक, उपाध्यक्ष पुना अरिज्ञा मिंज, कोषाध्यक्ष इम्मानुएल तिर्की, संडे स्कूल प्रभारी कुशल मगन कुजूर, सह प्रभारी शोलटी तिर्की, पंसस प्रतिमा कुजूर, अंजली, मंजू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है