बानो. वनवासी कल्याण केंद्र की शैक्षिक इकाई श्री हरि वनवासी विकास समिति रांची द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मरानी में नये दो मंजिला विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया. डॉ तनुजा मुंडा ने शिलापट्ट का अनावरण कर व फीता काट भवन का उद्घाटन किया. यह भवन मुंबई के दानदाता केशु भाई, हरि भाई, विमल नितिन एवं नेमचंद रांभिया के सहयोग से निर्मित हुआ है. इस अवसर पर केशु भाई एवं हरि भाई गोटी ने एलान किया कि विद्यालय परिसर में छात्रावास, पाकशाला और अन्य कक्षों समेत तीसरी मंजिल का निर्माण भी किया जायेगा, जिसमें वे पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे. ग्राम विकास मार्गदर्शक कृपा प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों को छुए, इसके लिए ट्रस्ट हरसंभव सहयोग करता रहेगा. महाराज प्रदीप जी ने कहा कि हिंदू समाज आज जाग चुका है. विरोध के बावजूद आज मंदिर और शिक्षा संस्थान जगह-जगह दिख रहे हैं, यह सनातन समाज की जागरूकता का प्रतीक है. विद्यालय के प्रधानाचार्य मानुएल मुंडा ने कहा कि नये भवन से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण और सुविधाएं मिलेंगी. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. छात्राओं द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. महिला समिति ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में प्रफुल्ल अकांत, शिवेंद्र लाल मानिक, विनीत लाल, राजेश अग्रवाल, संतोष दास, दीनबंधु सिंह, जगमोहन बड़ाइक, गिर्दा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा, संतोष साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है