बानो. डाक बंगला परिसर में कांग्रेस की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड स्तर के नवनियुक्त पदधारियों को संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्र दिया गया. जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, जिला संगठन प्रभारी सह विधायक सिमडेगा भूषण बाड़ा, खूंटी लोकसभा प्रभारी सह विधायक कोलेबिरा नमन विक्सल कोंगाड़ी ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष मो रफीक अंसारी, जेम्स कुंडलना, महासचिव शबन डांग, सालन बागे, अभिषेक बागे, हर्षित सांगा को प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता सह सोशल मीडिया चेयरमैन रणधीर रंजन, पर्यवेक्षक फुलकेरिया डांग, प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुंडलना, सुनील मिंज, शीतल, सरताज, साबर खान, मंडल अध्यक्ष शमशेर अंसारी, जिदान जोजो, प्रखंड उपाध्यक्ष मो रफीक अंसारी, जेम्स कंडुलना ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सहदेव कोटवार, महासचिव अभिषेक बागे, सबन डांग, सालन बागे, हर्षित सांगा उपस्थित थे.
94 किसानों के बीच उरद का बीज वितरण
बानो. प्रखंड के एटिक सेंटर में उरद बीज वितरण किया गया. बीज वितरण ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से किया गया. कोटा उरद बीज वितरण बानो प्रमुख सुधीर डांग की मौजूदगी में करायी गयी. मौके पर 94 रजिस्टर्ड किसानों के बीच बीज वितरण किया गया. एटीएम अबुदल्ला ने कहा कि खरीफ मौसम में खेती करने के लिए बीज की बुआई जून-जुलाई में करें. यदि खरीफ मौसम में इसकी खेती करनी है तो प्रति एकड़ खेत के लिए 4 से 6 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होगी. बीज वितरण के मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ओबैदुल्लाह एहरार, सहायक तकनीकी प्रबंधक, श्याम कुमार, कृषि मित्र दामोदर सिंह और बलराम सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है