सिमडेगा. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि जिले में सर्पदंश का मामले बढ़ते जा रहे हैं. लोग अंधविश्वास के चक्कर में अपनी जान गंवा रहे हैं. कहा कि सर्पदंश के बाद लोग झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें. सर्पदश से पीड़ित व्यक्ति को समय पर अस्पताल लायें, तभी उसकी जान बचायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में सर्पदंश का टीका उपलब्ध है. डॉ पासवान ने कहा कि सर्पदंश को लेकर विभाग द्वारा शिविर लगा कर जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है. किंतु इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग अभी भी अंधविश्वास में पड़ कर झाड़-फूंक कराने में विश्वास कर रहे हैं, जो गलत है. सर्पदंश से पीड़ित को चिकित्सीय इलाज जरूरी है. उन्होंने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक 135 सर्पदंश के मामले आ चुके हैं, जिसमें समय पर अस्पताल नहीं लाने के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी हैं. उन्होंने गर्भवती महिला के बारे में भी कहा कि सदर अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं हैं. समय से एक सप्ताह पूर्व ही अस्पताल में गर्भवती महिला को भर्ती करायें, ताकि उसका सही तरीके से प्रसव कराया जा सके. मौके पर डॉ आनंद खाखा भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है