22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेयजल मुहैया कराने के लिए नियुक्ति किये गये नोडल पदाधिकारी

पेयजल मुहैया कराने के लिए नियुक्ति किये गये नोडल पदाधिकारी

सिमडेगा. जिले के ग्रामीण इलाकों में गर्मी को देखते हुए पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा कदम उठाये गये हैं. ग्रामीणों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए खराब पड़े नलकूपों व जलमीनारों की मरम्मत के लिए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही उनके नंबर भी जारी किये गये हैं. ग्रामीण उक्त नंबरों पर कॉल कर पेयजल समस्या से अधिकारियों व कर्मियों को अवगत करा सकते हैं, ताकि समय रहते अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्य कर सके. जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसमें कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल में चंदन कुमार सहायक अभियंता को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. प्रदीप कुमार कुजूर व चंद्रदीप कुमार को भी जिम्मेवारी दी गयी है. सहायक अभियंता चंदन कुमार नोडल पदाधिकारी को 7277178510 पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं कार्यालय में नियुक्त कर्मी प्रदीप कुमार कुजूर से 7992372294 व चंद्रदीप कुमार से 9546 538539 पर संपर्क ग्रामीण संपर्क कर सकते है. जिला स्तर पर कंट्रोल कक्ष की स्थापना की गयी है. कंट्रोल कक्ष का नंबर 056525350233 है. इस प्रकार पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा प्रखंड स्तर पर ग्रामीणों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रखंड नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. इसमें सिमडेगा व पाकरटांड़ प्रखंड के लिए पंकज कुमार पिंगुवा से मोबाइल नंबर 9771320657, कुरडेग व केरसई प्रखंड के लिए आशीष कुमार राणा से 8002157450, ठेठइटांगर प्रखंड के लिए सोमा उरांव से 9431993634, कोलेबिरा प्रखंड के लिए कुंदन कुमार से 943004 0865, बानो प्रखंड के लिए पंकज कुमार से 9031726273, जलडेगा व बांसजोर प्रखंड के लिए प्रकाश कुमार महतो से 79798 37928 तथा बोलबा प्रखंड के लिए उमेश कुमार महतो से 6204476306 पर ग्रामीण संपर्क कर सकते हैं. प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाये गये है. इसके लिए चंदन कुमार से 7277178510 पर ग्रामीण संपर्क कर पेयजल समस्या से अवगत करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel