सिमडेगा. सिमडेगा जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा ने विभिन्न प्रखंडों प्रखंड अध्यक्षों का मनोनयन किया है. बोलबा प्रखंड के लिए बासिल डुंगडुंग, ठेठईटांगर प्रखंड के लिए मो वाहिद, बांसजोर प्रखंड के लिए प्रसन्न लुगून, जलडेगा प्रखंड के लिए मो खुदा बक्स, कोलेबिरा प्रखंड के लिए मो तजमुल अंसारी, बानो प्रखंड के लिए मो सलमान, सिमडेगा प्रखंड के लिए मो सज्जाद अंसारी, केरसई प्रखंड के लिए मो बसारत अंसारी, पाकरटांड़ प्रखंड के लिए मो अमजद खान, कुरडेग प्रखंड के लिए मो जीशान फिरदौस व सिमडेगा नगर के लिए मो सलमान खान को अध्यक्ष नियुक्त किया है.
भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर शुरू
बानो. एसएस प्लस टू उवि बानो में सात दिवसीय भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर की शुरुआत की गयी. ग्रीष्मकालीन भारतीय भाषा शिविर का उद्देश्य छात्रों को उनके मातृभाषा के अतिरिक्त अन्य भारतीय भाषाओं में संवाद कौशल विकसित कराना है. शिविर का उद्घाटन बीपीओ व प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. बीपीओ ने भारतीय भाषा और भाषा सीखने के उद्देश्य और महत्व के बारे बताया. उन्होंने विद्यालय की भाषा, शिक्षकों द्वारा भाषा संरक्षण और संवर्धन, बहुभाषी परिवेश में भाषाई विविधता, ज्ञान और सांस्कृतिक विविधता पर चर्चा की. मौके पर वक्ताओं ने भारतीय भाषाओं का संवैधानिक स्थिति, संरक्षण और प्रचार प्रसार पर भी अपने विचार साझा किये. संचालन संदीप कुमार सिंह ने किया. मौके पर विद्यालय के प्रभारी आनंद कुमार, डॉ संजय कुमार, संदीप केशरी, संजय टोप्पो, भीखराम उरांव, मुकेश साहू, अंजन किंकर, लिदिया ग्रेस साहू, नीतिरन गुड़िया, अन्नू अंजलिन एक्का, एस्थर तिर्की, पूनम खेस, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है