23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज में मना नर्सिंग दिवस

मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज में मना नर्सिंग दिवस

बानो. मदर टेरेसा काॅलेज ऑफ नर्सिंग बानो में नर्सिंग दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि अलबीना बारला व विशिष्ट अतिथि सिस्टर पुष्पा व कॉलेज के निदेशक प्रहलाद मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. एएनएम व जीएनएम की छात्राओं ने स्वागत गान व मंगलाचरण प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि अलबीना बारला ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही. सिस्टर पुष्पा ने छात्राओं को फ्लोरेस नाइटिंगेल की तरह सेवा भाव से कार्य करने को कहा. सचिव ने कहा कि नर्सिंग सेवा त्याग व प्रेम की सेवा है. प्राचार्या एरेन बेक ने नाइटिंगेल की जीवन के बारे बता कर उनसे सीख लेने की बात कही. नर्सिंग सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. संचालन आरती कुमारी ने किया. कार्यक्रम में संस्थान की सचिव निभा मिश्रा, एएनएम की निशि डुंगडुंग, ट्यूटर अलबीना तोपनो, अमृता जोजो, तनु साहू, वंदना धनवार, नीलू कुमारी, लीलावती साहू, मटिलदा तिर्की, प्रिया कुमारी, संस्थान के कोर्डिनेटर रविकांत मिश्रा आदि मौजूद थे.

सब जूनियर वुशु चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

सिमडेगा. रांची के आरके आनंद बाउल्स ग्रीन स्टेडियम में 10 व 11 मई को आयोजित 21वीं झारखंड राज्य सब जूनियर वुशु चैंपियनशिप में सिमडेगा जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. सिमडेगा जिला वुशु संघ की ओर से प्रतियोगिता में ममता कुमारी 32 किलो वर्ग, सचिन तोपनो 52 किलो वर्ग और अभिजीत पासवान 39 किलो वर्ग ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में ममता कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक और सचिन तोपनो ने कांस्य पदक प्राप्त किया. इस उपलब्धि पर सिमडेगा जिला वुशु संघ के कोच अमूल्य मिश्र, अध्यक्ष रवींद्र मिश्र और सचिव तौकिर उस्मानी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत व समर्पण का परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel