28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज का समुचित विकास संभव

पीएम श्री कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अभिभावक गोष्ठी आयोजित

बानो. पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बानो में अभिभावक गोष्ठी हुई. इसमें नव नामांकित छात्राओं का स्वागत किया गया. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज का समुचित विकास संभव है. उन्होंने कहा कि जब हर घर की बेटियां पढ़ेंगी, तभी नारी सशक्तिकरण और देश की उन्नति संभव हो पायेगा. उन्होंने समाज में व्याप्त डायन प्रथा, नशा सेवन और दहेज जैसी कुरीतियों से मुक्ति के लिए शिक्षा को आवश्यक बताया. उन्होंने विद्यालय में लंबे समय से अनुपस्थित छात्राओं की सूची तैयार कर उनके अभिभावकों से संपर्क साधने तथा उन्हें विद्यालय में वापस लाने का सुझाव भी दिया. विद्यालय की वार्डेन सह शिक्षिका कमला बड़ाइक ने कहा कि अभिभावक विद्यालय प्रबंधन के नियमों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. उन्होंने जानकारी दी कि छात्राओं से मिलने का समय हर माह के दूसरे और चौथे रविवार को निर्धारित है, जिसका सख्ती से पालन आवश्यक है. छात्राओं से मिलने के लिए विद्यालय द्वारा जारी पहचान कार्ड में अंकित फोटो वाले व्यक्ति को ही अनुमति दी जायेगी. विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय साहू ने भी अभिभावकों से प्रत्येक बैठक में उपस्थित रहकर विद्यालय प्रबंधन का सहयोग करने की अपील की. समिति सदस्य भीष्म सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए शिक्षा को समाज परिवर्तन का माध्यम बताया. गोष्ठी के माध्यम से विद्यालय व अभिभावकों के बीच सहयोग और संवाद को और भी मजबूत करने का संकल्प लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel