सिमडेगा. सिमडेगा जिला परिसदन भवन में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रमंडल स्तरीय बैठक युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजित राज शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत संगठन मजबूती पर विशेष चर्चा की गयी. साथ ही इच्छुक कार्यकर्ता को उनके कार्य क्षमता के अनुसार पार्टी में जगह देने और पार्टी विचारधारा को गांव के अंतिम छोर तक पहुंचाने की बात कही गयी. इसके अलावा सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए झारखंड वासियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की बात कही गयी. बैठक में मुख्य रूप से जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, प्रभारी दीनबंधु बोयपोई, झारखंड राज्य युवा आयोग सदस्य विशाल अंबर तिर्की, झारखंड प्रदेश सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, झारखंड युवा कांग्रेस सचिव कुणाल कच्छप, खूंटी जिलाध्यक्ष अरुण सांगा, प्रदेश युवा सचिव वारिस रजा, संदीप कुमार, सुरेश सेवइया, अमित कुमार साहू, राहुल किंडो, दीपक कुमार, सोनल लकड़ा, शिशिर कुल्लू,अनमोल टोपनो, मों अरमान, उत्तम कुमार आदि उपस्थित थे.
अल-फलाह सोसाइटी के अध्यक्ष सम्मानित
सिमडेगा. झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के तत्वाधान में वर्कशॉप ऑफ मोटिवेटर्स फॉर वॉलेंटरी ब्लड डोनेशन सह राज स्तरीय सम्मान समारोह का का आयोजन नामकुम रांची स्थित आइपीएच कांफ्रेंस हॉल में किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर अबु इमरान, एडिशनल डायरेक्टर डॉ एसएस पासवान व अस्सिटेंट डायरेक्टर वॉलेंटरी ब्लड डोनेशन जुली सोके उपस्थित थे. सम्मान समारोह में झारखंड राज्य से लगभग सभी जिलों के 47 लोगों को सम्मानित किया गया. इसमें सिमडेगा जिले के अल-फलाह सोसाइटी ब्लड डोनर ग्रुप के केंद्रीय अध्यक्ष खुबैब शाहिद एवं मारवाड़ी युवा मंच, सिमडेगा के डॉ रीतेश अग्रवाल को रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है