23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार माह से ट्रांसफाॅर्मर खराब, लोग अंधेरे में रहने को विवश

चार माह से ट्रांसफाॅर्मर खराब, लोग अंधेरे में रहने को विवश

सिमडेगा. केरसई प्रखंड की बासेन बखरीटोली में बीते चार माह से ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति ठप है. इस कारण लगभग 100 परिवार के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से बखरीटोली स्थित पीएमश्री विद्यालय में संचालित कंप्यूटर कक्षाएं, स्मार्ट क्लास और ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियां बिजली नहीं होने के कारण बाधित हो रही हैं. ग्रामीणों के अनुसार गांव में लगे ट्रांसफाॅर्मर के खराब हो जाने से अप्रैल माह से अब तक बिजली नहीं है. इस संबंध में ग्रामीण कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायक और संबंधित बिजली विभाग को लिखित आवेदन दे चुके हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता कम होने के कारण बार-बार खराबी आ जाती है.

पीएमश्री विद्यालय का ऑनलाइन उदघाटन

सिमडेगा. सदर प्रखंड के राजकीय मवि बंगरू को पीएमश्री उत्क्रमित मवि का दर्जा मिला है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूरा होने के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत मंडपम नयी दिल्ली में आज आयोजित कार्यक्रम से सिमडेगा जिले के चयनित पीएमश्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगरू का ऑनलाइन उदघाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हाथों किया गया. उद्घाटन के बाद बच्चों को पीएमश्री स्कूल के सुविधाओं को बताया गया. विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel