23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक माह में शौचालय बना रिपोर्ट प्रस्तुत करें : उपायुक्त

आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

सिमडेगा. नीति आयोग अंतर्गत संचालित आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने की. बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न इंडिकेटर्स व संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से ट्रांजिशन रेट में सुधार की जरूरत है. उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में शौचालय निर्माण अधूरा है, वहां एक माह के अंदर कार्य पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. बांसजोर प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना में हो रहे सुधार की सराहना करते हुए उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रयास करें. स्वास्थ्य मानकों में बांसजोर प्रखंड की उल्लेखनीय प्रगति को देखते हुए उन्होंने सिविल सर्जन को एनक्यूएएस कार्यक्रम शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत अन्य सभी क्षेत्रों में सुधार के लिए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला स्तर पर एक समन्वय समिति गठित कर शिक्षा विभाग को पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से ड्रॉपआउट दर को शून्य करने हेतु ठोस नीति तैयार करने के निर्देश दिया. बैठक के दौरान एबीएफ व पीरामल फाउंडेशन की ओर से जानकारी दी गयी कि दिसंबर माह की राष्ट्रीय रैंकिंग में बांसजोर प्रखंड ने देशभर के 500 आकांक्षी प्रखंडों में 65वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि सिमडेगा जिला 112 आकांक्षी जिलों में 56वें रैंक पर है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास, पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला पेयजल एवम स्वच्छता पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बांसजोर, एबीएफ व पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel